आपका राशिफलः 02 दिसंबर, 2019

Monday, Dec 02, 2019 - 11:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 02 दिसंबर दिन सोमवार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र मकर राशि व श्रवण नक्षत्र का योग है। हिंदू पंचांग के मुताबिक आज चंपा षष्ठी व स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी। कहते हैं कि इस खास दिन स्वामी कार्तिकेय की पूजा की जाती है। बहुत से लोग आज के दिन व्रत भी करते हैं। इसके साथ ही बता दें कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान होता है। वैसे तो हर दिन भगवान शिव पर जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन अगर हर दिन संभंव न हो सके तो सोमवार के दिन जल जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भोले बाबा व्यक्ति की हर इच्छा को पूर्ण करते हैं। अपना राशिफल कमल नंदलाल से जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

राहुकाल: 08:18 से 09:36
पंचक: 00:58 से प्रारंभ
सर्वार्थसिद्धि योग: 07:01 से 11:44
दिशा शूल: पूर्व
रवि योग: 07:01 से 11:44
विशेष: चंपा षष्ठी व स्कंद षष्ठी, बैंगन छठ

आज का विशेष उपाय: शिवालय में षडमुखी दीए में तिल के तेल के 9 दीप जलाएं। इससे ग्रह पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।

जन्मदिन का विशेष उपाय: शिवालय में स्वामी कार्तिकेय पर नीला वस्त्र चढ़ाएं। इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

आज का महा विशेष उपाय: शिवलिंग पर बैंगन व बाज़रा चढ़ाकर गरीबों में बाटें। इससे शत्रुओं से रक्षा होगी।

Lata

Advertising