अगस्त- 2021
7/30/2021 3:49:28 AM
कारोबार और पैसा
कारोबार और पैसे के लिहाज से कन्या राशि वालों के लिए अगस्त का महीना कुल मिला कर काफी अच्छा है। महीने की शुरुआत में लग्न के मालिक बुध ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं और यह स्थिति आय के लिहाज से काफी अच्छी है। हालांकि 9 अगस्त को बुध के बाहरवें भाव में गोचर करने से खर्चे बढ़ेंगे लेकिन बुध यहां से जल्द ही आगे बढ़ेंगे और सूर्य की डिग्री को पार करके न सिर्फ 18 अगस्त को उदय अवस्था में आ जाएंगे बल्कि 26 अगस्त को लग्न में भी गोचर करेंगे। बुध का चंद्र लग्न से गोचर करना कारोबार में तेजी लाने वाला होगा। कन्या राशि में बुध उच्च अवस्था में होते हैं। कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी। कन्या राशि के जो जातक विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अगस्त में स्थिति अनुकूल बनने वाली है। छात्रों के लिए अगस्त का महीना विदेश जाने के लिहाज से नए मौके खोलने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को भी अगस्त के दूसरे हाल्फ में तरक्की मिलने के योग हैं। अगस्त का महीना कुल मिला कर धन और कारोबार के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा।
रिलेशनशिप
मंगल की अष्टम दृष्टि सप्तम भाव पर होने के कारण कन्या राशि के जातक पार्टनर के प्रति थोड़ा अग्रेसिव हो सकते हैं और यह एग्रेशन लड़ाई बढ़ने का कारण बन सकता है। कन्या राशि के शादीशुदा जातक अगस्त महीने के दौरान संबंधो को लेकर सजग रहेंगे। यह समस्या सिर्फ पार्टनर को लेकर ही नहीं आएगी बल्कि छोटे भाई-बहनों के साथ भी आपका विवाद हो सकता है और इसका कारण है मंगल की चौथी दृष्टि तीसरे भाव पर पड़ रही है। यह भाव छोटे भाई बहनों का होता है लिहाजा इस संबंध में भी आपको थोड़ा सजग रहना होगा। जहां तक कन्या राशि के सिंगल्स का सवाल है तो प्रेम के पंचम भाव से राशि स्वामी शनि का गोचर हो रहा है और प्रेम के कारक ग्रह शुक्र 11 अगस्त तक बाहरवें भाव और फिर लग्न से गोचर करेंगे तो यह स्थिति सिंगल्स के लिए काफी अच्छी है और सिंगल्स को अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है। कन्या राशि के जो जातक अपने मन की भावनाएं अपने साथी के सामने प्रकट करना चाहते हैं उनके लिए 11 अगस्त के बाद का समय अच्छा है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है। लग्न के स्वामी का उदय अवस्था में आ जाना पुरानी बीमारी से रिकवरी के संकेत दे रहा है। महीने के दूसरे हाल्फ में खासतौर पर स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी क्योंकि राशि स्वामी उच्च अवस्था में जाकर और ज्यादा मजबूत हो जाएंगे लेकिन मंगल और सूर्य के बारहवें भाव में गोचर के चलते दाई आंख में कोई समस्या पैदा हो सकती है। इस विषय में सावधान रहें क्योंकि लग्न के मालिक का सूर्य और मंगल के साथ बारहवें भाव में आना इस तरह की समस्या पर खर्च को ज्यादा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। कुंडली में 27 और 28 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर अष्टम भाव में होने के कारण इन दो दिनों में खासतौर पर वाहन इत्यादि चलाने में विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी और पाचन क्रिया में भी थोड़ी गड़बड़ हो सकती है लेकिन ज्यादा गंभीर नहीं होगी।