7 अगस्त से 13 अगस्त, 2022 तक
8/7/2022 6:55:00 AM

वृष- सप्ताह का पूर्वाद्ध कुछ न कुछ टैंशन-परेशानी रखने वाला, मगर उत्तराद्र्ध में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, अर्थदशा भी कंफर्टेबल रहेगी। 7 से 8 अगस्त दोपहर तक फैमिली फ्रंट पर तनातनी रहने का डर, फिर 8 दोपहर से 10 अगस्त बाद दोपहर तक समय सेहत में गड़बड़ी तथा मन को टैंस रखने वाला मगर 10 बाद दोपहर से 12 अगस्त बाद दोपहर तक समय बेहतर, 12 बाद दोपहर से 13 अगस्त तक राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ।