29 दिसम्बर 2024 से 4 जनवरी, 2025 तक
12/30/2024 3:11:34 AM
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही सेहत के प्रति लापरवाह रहें, मगर कारोबारी दशा बेहतर, सामान्य हालात भी नार्मल से बने रहेंगे; 29 दिसम्बर को मन अशांत, परेशान, विचलित-सा रहेगा, 30-31 दिसम्बर को दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखें, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे, फिर 1 जनवरी से 3 सुबह तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, 3 पूर्व दोपहर से 4 जनवरी तक सेहत, खास कर पेट की एहतियात रखनी जरूरी।