03 मार्च से 10 मार्च 2019 तक

3/3/2019 7:24:21 AM

मेष- उलझनों वाले ग्रह के कारण कम्पलीकेशंस बनी रह सकती हैं किन्तु कामयाबी, इज्जत-मान, धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए सितारा अच्छा है। 3-4 मार्च को अफसरों के नर्म तथा सुपोर्टिव रुख के कारण कोई पेचीदा बना हुआ सरकारी काम सुलझ सकता है, मान-सम्मान बना रहेगा, 5 से 7 मार्च दोपहर तक व्यापार कारोबार के कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी नए कारोबारी प्रोग्राम में थोड़ी बहुत पेशकदमी होगी, 7 बाद दोपहर से 9 मार्च तक समय एहतियात वाला, उलझनों-झमेलों से भी अपने आप को बचा कर रखें।

लव लाइफ-  जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है।  

हेल्थ- सेहत को लेकर सर्तक रहें। 

उपाय- मूंग दाल का सेवन करने से लाभ मिलेगा।

शुभ दिशा- दक्षिण

शुभ रंग- हरा

शुभ दिन- शुक्रवार

शुभ अंक- 7


सबसे ज्यादा पढ़े गए