जून-2019

6/6/2019 4:24:03 AM

मेष-
मेष राशि वालों आपको कामकाज के बारे में अच्छे से सोच-विचार करने की ज़रूरत है। किसी काम को शुरू करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें। नए लोगों से मुलाकात होगी। पानी, रसायनों, पेंट, पैट्रोलियम, चिकनाईदार वस्तुओं के कामकाजी  लोगों को पर्याप्त लाभ मिलेगा, संतान सहयोगी रुख रखेगी मगर राहू-केतू की स्थिति सरकारी और कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए कमज़ोर बन गई है, एहतियात रखें।  10 जून से 11 बाद दोपहर तक कारोबारी दशा अच्छी, 11 बाद दोपहर से 13 शाम तक धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय अच्छा, 13 शाम से 15 तक कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, 16 जून को भरपूर जोर लगाने पर जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी।

लव-लाइफ- इस राशि के लोगों के जीवन में प्यार की कमी होगी। जितनी भी कोशिश करेंगे फिर भी रिश्तों में किसी न किसी कारण कड़वाहट पैदा हो ही जाएगी।
हेल्थ- स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है, बिना वजह की परेशानी आपकी सेहत पर प्रभाव डाल सकती है।
शुभ अंक-
शुभ रंग- लाल 
शुभ दिशा- नार्थ 
उपाय- इलायची के दाने गैस पर जला दें। इससे घर-परिवार के लोगों को लगी बुरी नज़र से छुटकारा मिल जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए