दिग्गज बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को झटका, आयकर विभाग ने भेजा ₹605 करोड़ का नोटिस

Thursday, Apr 04, 2024 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को आयकर विभाग ने छह आकलन वर्षों के लिए ब्याज के साथ लगभग 605 करोड़ रुपए का मांग नोटिस भेजा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे तीन अप्रैल, 2024 को आयकर विभाग से छह आकलन वर्षों के लिए 30 मार्च, 2024 की तिथि का आकलन आदेश/मांग नोटिस प्राप्त हुआ है।

कंपनी के बयान के अनुसार, दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी प्राप्त आदेशों/नोटिस की जांच कर रही है और अपील-सुधार आवेदन दाखिल करने सहित उचित कदम उठाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि नोटिस छह आकलन वर्षों से संबंधित है, जिसमें 308.65 करोड़ रुपए की कर मांग और 296.22 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है। इसमें कहा गया है कि यह आकलन वर्ष 2013-14 से 2017-18 और 2019-20 के लिए कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर है।

rajesh kumar

Advertising