ICAI CA Results 2024: ICAI ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया, परमी उमेश पारेख ने किया टॉप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट बुधवार, 30 अक्टूबर को घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 इंटर परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। 

 ICAI CA Results 2024:  इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

आईसीएआई सीए इंटर सितंबर परीक्षा टॉपर्स

  • रैंक1: परमी उमेश पारेख
  • रैंक 2: तान्या गुप्ता
  • रैंक 3: विधि जैन

PunjabKesari
ICAI CA Result 2024 : जानिए कितने उम्मीदावरों ने परीक्षा में लिया भाग 

  • उपस्थित: 69227
  • पास: 10505
  • पास प्रतिशत: 15.17 प्रतिशत

ग्रुप II

  • उपस्थित: 50760
  • पास: 8117
  • पास प्रतिशत: 15.99 प्रतिशत

दोनों ग्रुप

  • उपस्थित: 23482
  • पास: 1330
  • पास प्रतिशत: 5.66 प्रतिशत


कब आयोजित हुई थी परीक्षा
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित की गई थी, और ग्रुप 2 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की गई थी। सितंबर में आयोजित ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। CA फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की गई थी। 

ICAI CA Inter September Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

  • CA फ़ाउंडेशन सितंबर 2024 परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, CA इंटरमीडिएट परिणाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • अपना CA इंटर परिणाम 2024 देखने के लिए सबमिट करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar