आतंकी-गैंगस्टर सांठगांठ में आरोप पत्र दायर

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने मंगलवार को उन 12 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनके कथित तौर पर आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामले में खालिस्तानी समर्थक संगठनों और पाकिस्तान स्थित साजिशकताओं के साथ संबंध हैं।  

आतंकी साजिश और टार्गेट किलिंग में 10 अन्य व्यक्तियों की अभी भी जांच चल रही है, जिसमें कुछ नेताओं, गायकों और व्यापारियों को लोगों को आतंकित करने, उनसे रंगदारी वसूलने और सनसनी पैदा करने की योजना शामिल थी। आरोपी कनाडा और विदेशों में स्थित खालिस्तानियों के भी संपर्क में थे।

इन 12 आरोपियों में अर्श डाला, गौरव पटयाल, सुखप्रीत बुद्धा, कौशल चौधरी, अमित डागर, नवीन बाली, छोटू भट, आसिफ खान, जग्गा तख्तमल, टिल्लू ताजपुरिया, भूपी राणा और संदीप शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News