सुखी गृहस्थी के लिए हर पुरूष को ध्यान रखने चाहिए ये बात

Wednesday, Apr 27, 2016 - 12:45 PM (IST)

कचरा पेटी और खूंटी
मेरा कहा मानें तो आप अपने घर के सामने एक कचरा-पेटी और दरवाजे पर एक खूंटी जरूर गाड़ कर रखिए। वह इसलिए कि रात को जब आप दुकान से आएं तो बाहर की किच-किच का कचरा, कचरा-पेटी में डाल दें, दिन भर के झंझटों को खूंटी पर टांग दें और फिर तनाव मुक्त होकर मुस्कुराते हुए घर में प्रवेश करें। 
 
एक बात तय है कि काम पर जाओगे तो वहां कोई न कोई मुश्किल आनी ही है, पर उन मुश्किलों से तुम्हारी पत्नी और बच्चों का क्या लेना-देना?
 
 
छोड़ दो
10 साल के हो जाओ तो मां की उंगली पकड़ कर चलना छोड़ दो। 20 के हो जाओ तो खिलौनों से खेलना छोड़ दो। 30 के हो जाओ तो आंखों को इधर-उधर घुमाना छोड़ दो। 40 के हो जाओ तो रात को खाना छोड़ दो। 50 के हो जाओ तो होटल में जाना छोड़ दो। 60 के हो जाओ तो व्यापार करना छोड़ दो। 70 के हो जाओ तो बिस्तर पर सोना छोड़ दो। 80 के हो जाओ तो लस्सी पीना छोड़ दो। 90 के हो जाओ तो और जीने की आशा छोड़ दो। 100 के हो जाओ तो दुनिया को ही छोड़ दो।
 

- मुनि श्री तरुण सागर  

Advertising