कल संकटचौथ पर मिलेगी कर्ज से मुक्ती खुलेगी खुशी की तिजोरी

Tuesday, Jan 26, 2016 - 11:51 AM (IST)

शास्त्रों में गणेश जी को गणपति कह कर संबोधित किया गया है। गण का अर्थ होता है आम जनमानस गणेश जी का हर अंग और हर काम प्रेरणा दायक है। इसी कारण गणेश जी आम जनता के नाथ कहे गए हैं अर्थात गणनाथ कहे गए हैं। छोटी सी छोटी वस्तु चढ़ाने पर गणेश जी स्वयं आकर संकटों का नाश कर देते हैं। 
 
कल संकटचौथ है जो गणेश जी को बहुत प्रिय है। इस दिन एक छोटा सा उपाय आपके सारे कर्जों का नामोनिशान मिटा सकता है। सर्वप्रथम सुपारी और मोली से गणेश जी बनाकर उसे घर की तिजोरी में स्थापित करें फिर गणेश जी पर पंचोपचार पूजन करें। उसके पश्चात गणेश जी पर कुटे हुए तिल और गुड़ मिश्रित प्रशाद का भोग लगाएं तत्पश्चात गणेश जी पर सतरंगी पताका चढ़ा कर घर की छत के सबसे ऊंचे कोने पर लगा दें। 43 दिनों में आपको कर्ज से मुक्ती का मार्ग मिलने में सफलता प्राप्त होने लगेगी। 
 
आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल kamal.nandlal@gmail.com   

Advertising