दिल्लीः पिता ने सौतेली बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के चिराग दिल्ली इलाके में सौतेले पिता द्वारा कथित तौर पर नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के अनुसार, नाबालिग उत्तराखंड के देहरादून में एक संस्थान में रहती थी, जहां गरीब परिवार के बच्चों की देखरेख की जाती है।

पुलिस ने बताया कि वह छुट्टी में दिल्ली आई थी। उसकी मां और सौतेले पिता चिराग दिल्ली में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि उसके यहां रहने के दौरान सौतेले पिता ने उससे कथित तौर पर कई बार बलात्कार किया। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News