मां-बहन ने बनाया MMS, युवक ने भाई व जीजा के साथ किया गैंगरेप
punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2015 - 10:57 AM (IST)

जबलपुर: बदला देने की नियत से एक युवक ने पहले लड़की से दोस्ती की और घर बुलाकर नशीली दवा देकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद युवक ने अपने बड़े भाई व जीजा के साथ मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस दौरान युवक की मं और बहन ने उसका अश्लील MMS भी तैयार कर लिया। पिछले 3 वर्षो से MMS सार्वजिनक करने की धमकी देते हुए आरोपियों के द्वारा उसका दैहिक शोषण किया जा रहा था।
युवती ने आत्मगिलानी के कारण आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी यादव ने आज बताया कि हनुमानताल थानान्तर्गत रहने वाली एक युवती ग्वालियर से एमट्रैक कर रही थी।
युवती ने कुछ दिन पहले वहां आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद युवती ने सनसन्नीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वह बकरा मार्केट निवासी अभिषेक के बुलाने पर वर्ष 2012 में उसके घर गयी थी। अभिषेक ने कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिला दिया दी थी।
कोल्ड ड्रिंक का सेवन करते हुए वह बेहोश हो गई थी। बेहोशी की हालत में अभिषेक,उसके बड़े भाई राजकुमार व जीजा परमेश्वर ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान अभिषेक की बहन संध्या व मां-मीना ने उसका MMS तैयार कर लिया। MMS सार्वजिनक करने की धमकी देते हुए वह वर्ष 2012 से आरोपी लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहे है।
पीड़िता के पिता ने बताया है कि उन्होंने चोरी के मामलें की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी,उक्त प्रकरण में अभिषेक अभियुक्त था। उसके बदला लेने के लिए अभिषेक ने उसकी बेटी को शिकार बनाया है।
पुलिस उन आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी भाईयों व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के बहन व जीजा इलाहाबाद के निवासी है,उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा जा रहा है।