अंडर-19 विश्वकप में भारत की करारी हार, कप्तान ईशान बोले...

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2016 - 05:21 PM (IST)

मीरपुरः अंडर-19 विश्वकप के खिताबी मुकाबले में भारत की वेस्टइंडीज के हाथों पांच विकेट की हार से बेहद निराश नकार आ रहे भारतीय कप्तान ईशान किशन ने रविवार को कहा कि सुबह बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी और बाद में खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण कैच भी टपकाए। ईशान ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद डाली। शुरुआत में क्षेत्ररक्षण अच्छा था लेकिन बाद में हमने महत्वपूर्ण कैच टपकाए। सुबह बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन हम ऐसी परिस्थितियों के अभ्यस्त रहते हैं।’’ 
 
भारत ने 145 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 146 रन बनाकर खिताब जीत लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जहीर अब्बास से विजेता ट्राफी ग्रहण करने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शिमरोन हेत्माएर ने कहा, ‘‘खिताब जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है और मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। कोई हमसे चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन हमने यह कर दिखाया।’’  
 
हेत्माएर ने कहा, ‘‘हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया। कार्टर और पॉल आक्रामक खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अपनी शैली में परिवर्तन करते हुये धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और हमें जीत दिलाई।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News