तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के लिए हम खुद जिम्मेदार : डु प्लेसिस

Sunday, Nov 29, 2015 - 09:55 PM (IST)

नागपुर: भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 के निर्णायक अंतर से पिछड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस ने सीरीज में हार के लिए टीम के खुद के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज जिताने वाले डु प्लेसिस ने कहा,‘‘ उन्हें गर्व है कि टीम ने सीरीज के दौरान संघर्ष पूर्ण खेल दिखाया लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के लिए हम खुद जिम्मेदार है। अगर हम यहां पहली पारी को देखे तो पायेंगे कि हमें और अधिक रन बनाना चाहिए था लेकिन हम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाये गये।’’ 

डु प्लेसिस ने कहा,‘‘ पहली पारी में यदि हम 70 या 80 रन और जोड़ते और लक्ष्य बड़ा देते तो भारत के लिये निश्चित रूप से इसका पीछा करना मुश्किल होता। पिच में टर्न था जिस पर 300 के आस पास पहुंचना मुश्किल था।’’  नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 39 रन बनाने वाले डु प्लेसिस ने कहा,‘‘ खिलाडियों को विकेट पर टिक कर खेलने की जरूरत थी। हमने अपनी तरफ से खेलने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन अंतत: यह नाकाफी साबित हुआ।’’  सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। 
Advertising