16वें ओवर में ही हार गया था भारत !

Saturday, Oct 03, 2015 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्ली: धर्मशाला में खेला गया पहला टी-20 मैच हालांकि चला पूरे 20 ओवरों तक लेकिन भारत 16वें ओवर में हार चुका था जब अक्षर पटेल के ओवर में तीन छक्के लगे इस ओवर में कुल 22 रन बनें।  इस बात का खुलासा दक्षिण अफ्रीका को शानदार जीत दिलाने वाले बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने किया। उन्होंने कहा कि 16वां ओवर उनकी टीम के लिये निर्णायक मोड़ साबित हुआ जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए। डुमिनी की आक्रामता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने  34 गेंद की अपनी पारी में नाबाद 64 रन जोड़े जिसमें सात छक्के और सिर्फ चौका शामिल था। 
 
वहीं दूसरी और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस बात पर खेद व्यक्त किया है कि एक ओवर में तीन छक्के नहीं पडऩे चाहिए। धोनी ने कहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें उन दो या तीन खराब ओवरों का खामियाजा भुगतना पड़ा जिनमें काफी चौके छक्के पडे। गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 200 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाज उस लक्ष्य को बचाने में नाकाम रहे। 
Advertising