70 साल पुराना रिकार्ड तोडऩे के बाद यह खिलाड़ी कर बैठे बड़ी गलती!

Saturday, Oct 15, 2016 - 12:23 PM (IST)

मुंबई: वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे मैच में कप्तान स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने रणजी इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप करते हुए 70 साल पुराना रिकार्ड तोड़ डाला। गुगाले और बावने ने तीसरे विकेट के लिए 594 रन की साझेदारी का प्रथम श्रेणी विश्व रिकार्ड बनाया। उनके पास कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के बीच 2006 में कोलंबों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 624 रन की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड तोडऩे का मौका था लेकिन गुगाले ने अपनी टीम की पारी घोषित कर दी। वे यह रिकार्ड तोडने से 31 रन दूर रह गए। 

खिलाडिय़ों को नहीं थी विश्व रिकॉर्ड के बारे में जानकारी
विश्व रिकॉर्ड से चूकने के बाद दोनों ही खिलाडिय़ों को अब पछतावा हो रहा है कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने से 31 रन पहले पारी घोषित कर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्व रिकॉर्ड के बारे में जानकारी नहीं थी।  उन्होंने कहा कि ''रणजी और फस्र्ट क्लास में रिकॉर्ड साझेदारी कर अच्छा लगा रहा लेकिन इस बात का पछतावा है कि जानाकरी नहीं होने की वजह से विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। वहीं स्वप्निल के साथ रिकॉर्ड साझेदारी निभाने वाले अंकित ने भी माना कि उन्हें विश्व रिकॉर्ड न तोड़ पाने का मलाल है लेकिन वो अपनी पारी से खुश थे। अंकित ने कहा, ''विश्व रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाने का मलाल अभी तक है लेकिन महाराष्ट्र और फस्र्ट क्लास क्रिकेट के लिए जो भी किया उस पर गर्व है।

Advertising