ICC Champions की घोषणा होने पर सहवाग ने दी PAK फैन्स को ये सलाह...पढ़िए क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रहने पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोडऩे की अपील की है। मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अरे वाह भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है लेकिन मैं पाकिस्तानी भाईयों से अनुरोध करूंगा कि वो अपने टीवी सेटों को न तोड़ें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है।

आईसीसी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। इस ग्रुप में एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की तरह ही भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों का अगले साल चार जून को आमना सामना होगा। भारत से खेलते हुए सहवाग ने वनडे, टेस्ट और ट्वंटी 20 तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 17 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 38 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News