ODI में सर्वाधिक शतकों में पांचवें नंबर पर पहुंचे विराट, गांगुली को छोड़ा पीछे

Friday, Oct 23, 2015 - 03:53 PM (IST)

चेन्नई: भारतीय सुपरस्टार और उपकप्तान विराट कोहली आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद अपना 23वां वनडे शतक जमाकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और भारत के सौरभ गांगुली को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं। 

गांगुली को भी पछाड़ा
विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में शानदार शतक जमाया जो 165 मैचों में उनका 23वां शतक था। इस शतक के साथ विराट सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में गेल, दिलशान और गांगुली से आगे निकल गए हैं। गेल ने 26 मैचों, दिलशान ने 31 मैचों और गांगुली ने 311 मैचों में 22-22 शतक बनाए हैं।  लंबे समय बाद फार्म में लौटे और पिछले मैच में अर्धशतक बनाने के बाद इस मैच में शतक बनाने वाले विराट से आगे अब श्रीलंका के कुमार संगकारा(404 मैच, 25 शतक) और सनत जयसूर्या (445 मैच ,28 शतक) , आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग(375 मैच, 30 शतक) और भारत के सचिन तेंदुलकर(463 मैच 4 शतक) हैं।   

8 महीने बाद दिखा कोहली का दम
विराट ने अपना 22वां शतक इस साल आस्ट्रेलिया में खेले गए विश्वकप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को उद्घाटन मुकाबले में 107 रन के रूप में मनाया था। उसके बाद 18 अक्टूबर को जाकर विराट ने अपना पहला अर्धशतक बनाया और फिर इस मैच में 23वां शतक बना लिया। इस सीरीज के पहले दो मैचों में विराट 11 और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि बंगलादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में एक, 23 और 25 रन ही बना पाए थे। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज का नंबर तीन पर यह 16वां शतक है। केवल पोंटिंग(2 शतक) और संगकारा (18 शतक) ही इस क्रम में विराट से ज्यादा शतक बना सके हैं। 

टीम इंडिया के परफेक्ट नंबर तीन
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने अपने आलोचकों को दिखा दिया कि आखिर क्यों कोहली को मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है। कोहली ने तेज गेंदबाज आरोन फैन्गिसो की गेंद पर शानदार छक्के के साथ अपना 23वां शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही कोहली ने जता दिया कि नंबर तीन के स्लॉट पर उनका दावा ऐसे ही नहीं है बल्कि मौजूदा टीम में वो नंबर तीन पर उतरने के सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। 

 

Advertising