कोहली बोले हम में से कौन बेहतर इस बात पर बहस खत्म

Wednesday, May 25, 2016 - 01:42 AM (IST)

बेंगलुरु: करिश्माई बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 79 रन की जांबाज पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को बेहद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से पीटकर आईपीएल-9 के खिताबी मुकाबले में जगह बन ली। 
 
मैच के बाद विराट ने कहा, ''मुझे विश्‍वास नहीं होता कि यहां एक विजयी कप्‍तान के रूप में खड़ा हूं। इससे वह बहस खत्‍म हो गई कि हम दोनों में से महान कौन हैं। मैं एबी डिविलियर्स के सम्‍मान में झुक गया। दबाव में उन्‍होंने शानदार पारियों में से एक खेली। उनके लिए बहुत खुश हूं। हम अच्‍छी क्रिकेट खेलकर प्‍लेऑफ में पहुंचे।''
 
मैच के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा, ''हमारा शीर्षक्रम प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं देख पा रहा था कि विरोधी टीम एबी को लेकर चिंतित है। इस जीत का श्रेय अब्‍दुल्‍ला को भी जाता है। युवा लड़के ने धैर्य के साथ खेला। गेंद शुरुआत में रुककर आ रही थी, लेकिन दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी आसान हो गई थी।''
 
Advertising