IPL-9: गेल और हसी को पछाड़ कोहली ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 12:15 AM (IST)

बैंगलौर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल-9 में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत तो हासिल की लेकिन एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। विराट आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने क्रिस गेल व माइक हसी के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। 
 
विराट कोहली से पहले आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड क्रिस गेल (आरसीबी) और माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) के नाम था। गेल ने 2012 में 15 मैचों में 61.08 की औसत से 733 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली के 12 मैचों में 752 रन हो गए हैं, जो अब तक आईपीएल के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हैं।  विराट ने शकीब द्वारा किए पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर्स की दिशा में एक रन लेकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्‍हें गेल और हसी के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए 57 रन की दरकार थी। विराट मौजूदा आईपीएल में अब तक तीन शतक जमा चुके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News