फार्मूला वन की स्पीड से दौड़ रहे हैं विराट

Tuesday, Apr 26, 2016 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: नए मास्टर ब्लास्टर बन चुके विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 में फार्मूला वन की स्पीड से दौड़ रहे हैं और आईपीएल नौ में जिस तेजी के साथ रन बना रहे हैं उससे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में नया रिकार्ड स्थापित कर देंगे।  रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैचों में 91.75 के औसत और 143.92 के स्ट्राइक रेट से 367 रन ठोक चुके हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
 
 विराट के पास इस समय आईपीएल नौ में सर्वाधिक स्कोरर होने के लिए औरेंज कैप मौजूद है। आईपीएल नौ ही नहीं बल्कि 2016 के शुरुआती चार महीनों में टी 20 मैचों में विराट का कमाल का प्रदर्शन रहा है। विराट ने इस वर्ष 13 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 125.00 के औसत से 625 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल नौ में वह पांच मैचों में 367 रन बना चुके हैं। 
 
इस वर्ष टी 20 में उनके कुल रनों का आंकड़ा 18 मैचों में 992 पहुंच चुका है। विराट ने आईपीएल के पांच मैचों में 75, 79, 33, 80 और 100 के स्कोर किए हैं। विराट ने साल के शुरू में आस्ट्रेलिया में तीन टी 20 मैचों में लगातार अर्धशतक बनाए थी जिसकी बदौलत भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में 3-0 की क्लीन स्वीप की थी। आस्ट्रेलिया में उन्होंने नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रन बनाए थे। 
Advertising