क्या माल्या की नैया पार लगाएंगे विराट कोहली?

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सरकारी बैंकों का 9000 करोड़ रुपए लेकर विदेश भागे विजय माल्या आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की जीत का जश्न मना रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के बावजूद माल्या भारत अाने काे तैयार नहीं है। लेकिन अपनी टीम की जीत का जश्न मानने वे पीछे नहीं रहे।

माल्या का ट्वीट
अपने ट्वीट में विजय माल्या ने लिखा- जब प्लान (ए) यानिकी गेल काम न करें, जब प्लान (बी) यानिकी काेहली काम न करे, ताे प्लान एबी काम करता है यानिकी एबी डिवीलर्स। अारसीबी काे जीत की बधाई।

क्या टीम पार लगाएगी नैया?
बता दें कि प्रवर्तन के नोटिस का जवाब देने के लिए विजय माल्या ने अब मई तक का समय मांगा है। माल्या ने कहा कि उन्हें समय दिया जाए जिससे वो निजी तौर पर प्रस्तुत हो सकें। विदेश मंत्रालय विजय माल्या का पासपोर्ट पहले ही जब्त कर चुका है।  अब यह समझा जा रहा है कि माल्या अपनी टीम के साथ मिलकर कर्ज को चुकाने की कोशिश में लगे हुए हैं। यही वजह है कि वह थोड़ा और वक्त मांग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News