केवल 3 ओवरों में बना लिया था इस महान खिलाड़ी ने शतक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2016 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्ली: सर डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट के इस महानतम खिलाड़ी के दीवाने पूरी दुनिया में होंगे। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी की बात करे तो रिकॉर्ड के साथ इनका चोली दामन का साथ था। जहाँ आजकल सबसे तेज शतक में डीविलियर्स, गेल, या मैकुलम जैसे खिलाडियों को जाना जाता है। वहीँ ब्रैडमैन जैसे खिलाड़ी यह कारनामा अपने समय में बहुत पहले कर चुके है। सर डॉन ब्रैडमैन ने 8 गेंद प्रति ओवर वाले इस मैच में केवल 3 ओवरों में अपना शतक बना लिया था। इस दौरान इस खिलाडी ने 18 मिनट के दौरान 22 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया था। उन 3 ओवरों के दौरान ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 रन और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। 2 नवंबर 1931 दिन शनिवार को यह मैच ब्लैकहीथ की ब्लू पर्वत टाउन में ब्लैकहीथ इलेवन और लथिगॉ इलेवन के बीच खेल गया।  
 
 
ब्रैडमैन ने इस पारी में कुल 256 रन बनाए जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे। इस महान खिलाडी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 52 मैचों में 99.94 की औसत के साथ 6996 रन बनाए जिसमें 29 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News