भारतीय क्रिकेट इतिहास में इस खिलाड़ी ने बनाया सबसे तेज हॉफ सेंचुरी का रिकॉर्ड

Monday, Oct 26, 2015 - 06:54 PM (IST)

अगरतला: रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया जब जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज बनदीप सिंह ने 81 वर्ष पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। बनदीप ने रणजी ट्राफी के एक मैच में आज मात्र 15 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी बना डाली। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह और बड़ौदा के यूसुफ पठान के नाम दर्ज था ,इन दोनों बल्लेबाजों ने 18 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी बनाई थी। 
 
रणजी ट्राफी के 81 सालों इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी बल्लेबाज ने इतनी ताबड़तोड बल्लेबाजी की हो। बनदीप ने त्रिपुरा के गेंदबाज राजीब साहा के एक ओवर में 22 रन ठोके, इस आतिशी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। गौरतलब है कि बनदीप सिंह की पहचान रक्षात्मक बल्लेबाज के रूप में रही है और उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 40 के आस-पास रहा है। हालांकि यह मैच बेनतीजा रहा और जम्मू कश्मीर को मात्र तीन अंक मिले संतुष्ठ होना पड़ा। 
Advertising