टीम इंडिया में वापसी को लेकर आश्वस्त हूं: शमी

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2015 - 01:44 PM (IST)

मुरादाबाद: स्विंग गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और वह इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच के अंतिम दिन अचानक आए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने कहा ‘‘मैं अपनी सौ फीसद फिटनेस के बिल्कुल करीब हूं और इसके लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही टीम इंडिया का हिस्सा बनूंगा।’’   


25 वर्षीय शमी दक्षिण फिलहाल तो अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर हैं लेकिन ख्यनकर्ता लगातार उनपर नजर बनाए हुए हैं। टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में शमी ने कहा ‘‘ट्वंटी-20 मैचो में तो तो कोई भी जीत सकता है लेकिन असली चुनौती तो वनडे और टेस्ट में देखने को मिलेगी। हमारी टीम निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम लेकर आएगी।’’ उन्होंने कहा कि वह फिटनेस के साथ-साथ गेंदबाजी पर भी पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। घुटने में चोट के चलते शमी लंबे से क्रिकेट मैदान से बाहर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News