जब स्टेन का जहरीले सांप से हुआ सामना

Sunday, Feb 07, 2016 - 10:24 PM (IST)

जोहानसबर्ग :दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदों से दहलाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का जब एक जहरीले सांप से सामना हुआ तो एकबारगी उनकी रूह ही कांप गई। विश्व के नंबर एक तेज गेंदबाज स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि वह और उनके मित्र सोच रहे हैं कि क्रूगर राष्ट्रीय पार्क में वे ब्राउन हाउस स्नेक की मदद कर रहे हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाता है। 

पास जाने पर स्टेन को पता चला कि वह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से लैक मबा से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर थे।  स्टेन ने इस वीडियो के साथ लिखे एक संदेश में कहा, ‘‘इस बेचारे को कार से कुचल दिया। हम उसे ब्राउन हाउस स्नेक समझकर सड़क से हटाने के लिए रुके। जब हम इसके काफी करीब पहुंच गए तब हमने महसूस किया कि हमारे सामने लैक मबा है।’’

32 वर्षीय स्टेन ने लिखा, ‘‘यह पोस्ट यह दिखाने के लिए नहीं है कि हम कितने बहादुर हैं बल्कि यह दिखाने के लिए है कि अगर आपको नहीं पता कि आपके सामने कौन है तो बेहतर यही है कि आप उसे अकेले छोड़ दो। हमने सबक सीख लिया है कि बिना सोचे समझे कोई बहादुरी नहीं दिखानी चाहिए।’’ 

Advertising