आठ बार सीरीज गंवाने के बाद पहली बार जीता साउथ अफ्रीका

Sunday, Oct 25, 2015 - 09:34 PM (IST)

मुंबई: साउथ अफ्रीका ने आज उस मिथक को तोड़ दिया जब कहा जाता था कि भारत को भारत में हराना मुश्किल है, साउथ अफ्रीका अभी तक भारत में कोई भी सीरीज नहीं जीत पाया था। साउथ अफ्रीका का ये भारत मेंं नौवीं सीरीज थी लेकिन इससे पहले वे कभी भी भारत में सीरीज नहीं जीत पाए थे। वानखेडे की विशाल विजय ने साउथ अफ्रीकी टीम पर लगा ये दाग भी साफ कर दिया है।

ओपनर किं्वटन डी काक (109), फाफ डू प्लेसिसस (133 रिटायर्ड हर्ट) और कप्तान एबी डी विलियर्स (119) के शतकीय प्रहारों से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांचवें और अंतिम वनडे में रविवार को 214 रन के विशाल अंतर से ध्वस्त कर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।  दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 438 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर भारतीय चुनौती का पहले ही दमखम निकाल दिया था और रही सही कसर भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी कर दी।

भारतीय टीम 35.5 ओवर में 224 रन पर ढेर होकर 214 रन की शर्मनाक शिकस्त को गले लगा बैठी।  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस तरह ट््वंटी-20 सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद एकदिवसीय सीरीज 2-3 से गंवा बैठे। 
Advertising