गांगुली ने दी सचिन को बधाई

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 08:24 PM (IST)

कोलकाता: पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इस वर्ष अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के सछ्वावना दूत बनने पर भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है।   

 
 
गांगुली ने बुधवार को कहा कि ओलंपिक दल के ‘सछ्वावना दूत’ बनने पर मैं उन्हें सचिन को बधाई देता हूं। जिस तरह अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है,ठीक उसी तरह सचिन ने भी देश के लिए बहुत कुछ किया है। इसी वजह से भारतीय ओलंपिक संघ ने सचिन को सछ्वावना दूत बनाने का फैसला किया।
 
 
बाॅलीवुड स्टार सलमान खान और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद अब भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के सछ्वावना दूत बन गए हैं। हालांकि सलमान खान को ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के सछ्वावना दूत बनाने के आईओए के इस फैसले का लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त और दिग्ग्ज धावक मिल्खा सिंह ने विरोध किया था जबकि गांगुली ने सलमान का समर्थन किया था।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News