BCCI के ऑफिस में घुसे शिवसैनिक, भारत-पाक सीरीज के खिलाफ की नारेबाजी

Monday, Oct 19, 2015 - 03:23 PM (IST)

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली के मसले पर शिवसेना के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख शहरयार खान के खिलाफ बीसीसीआई कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और पीसीबी अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर से पाकिस्तान से किसी तरह का क्रिकेट संबंध नहीं रखने के लिये कहा। उनका कहना था कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रायोजक है। 
 
काले और केसरिया झंडे लेकर शिवसेना कार्यकर्ता बोर्ड के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने मनोहर से पूछा कि क्या वह पीसीबी प्रमुख के साथ बैठक करने वाले हैं । शिवसेना के विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी का रवैया साफ है कि दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट नहीं होना चाहिए। शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ गठबंधन में भागीदार है, यह पूछने पर सकपाल ने कहा ,‘‘ सरकार अपना काम करेगी, हम अपना । आज हमने जो कुछ किया, वह शिवसेना का नजरिया है।’’ पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया।  
Advertising