हैपी बर्थडे: भज्जी के कारण हुई थी शिखर धवन की शादी

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2015 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली; भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आज 30वां जन्म दिन मना रहे हैं। बाएं हाथ के इस धमाकेदार सलामी बल्लेबाज का जन्म पांच दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ। धवन की टीम इंडिया में एंट्री 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के दौरान हुआ। इसके बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने अपना पहला टेस्ट खेला और धमाल मचा दिया। उन्होंने पहले ही मैच में शतक ठोक रिकॉर्ड बना दिया। उसके बाद से धवन टीम इंडिया के नियमित सदस्य बने हुए हैं।  धवन की इस सुनहरी कामयाबी के पीछे कड़ी मेहनत, जूनून और कभी हार न मानने का जज्बा तो है ही, लेडी लक का भी असर हैं। टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन शिखर को खुद से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया था। 
 
धवन से उनकी पत्नी आयशा कि मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शिखर, हरभजन सिंह के फेसबुक अकाउंट के ज़रिए आयशा को रिक्वेस्ट भेजा था। वे डर रहे थे कि एक बॉक्सर लड़की मेरे रिक्वेट को एक्सेप्ट करेंगी की नहीं मगर आयशा ने दोस्ती की गुज़ारिश को मान लिया और फिर इनका प्यार फेसबुक के ज़रिए परवान चढ़ा था। आपको बता दें कि आयशा की शिखर के साथ दूसरी शादी है और पहली शादी से आयशा की दो बेटियां है। आयशा मुखर्जी के पिता बंगाली और माता ऑस्ट्रेलियन है। वह एक अच्छी किक बॉक्सर भी है और उनको भी शिखर की तरह टैटू का शौक है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News