किंग्स इलेवन पंजाब को लगा करारा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज हुआ बाहर

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शान मार्श चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की लंबी सूची में शामिल हो गए। यह 32 साल का अनुभवी बल्लेबाजी पीठ की चोट से जूूझ रहा है और आईपीएल के आगे किंग्स इलेवन की आेर से नहीं खेल पाएगा। इससे पहले उनके छोटे भाई मिशेल मार्श के अलावा आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाडिय़ों में राष्ट्रीय कप्तान स्टीवन स्मिथ और तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स भी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके है।  
 
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शान मार्श को 19 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान हल्की परेशानी हुई थी। इस मैच में उन्होंने 55 रन बनाए थे।  सीए की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘भाई मिशेल और स्मिथ के विपरीत शान मार्श वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए आस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं है। अगर उसे चुना जाता है तो उसका अगला टूर्नामेंट जुलाई और अगस्त में आस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा होगा।’’ शान मार्श ने पंजाब की आेर से छह मैचों में 31 . 80 की औसत से 159 रन बनाए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News