रोहित ने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया, शिखर ने की बल्लेबाजी

Monday, Feb 29, 2016 - 05:54 PM (IST)

मीरपुर: पांव के अंगूठे की चोट के कारण भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और उनका कल श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप टी20 मैच में खेलना संदिग्ध है। उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में बीसीबी अकादमी में हालांकि ढाई घंटे के अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मोहम्मद आमिर के यार्कर पर चोटिल हो गए थे। वह टीम के साथ अभ्यास के लिये नहीं आए और होटल में ही रूके रहे।

 
 
वह भाग्यशाली रहे कि उनके पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं हुआ लेकिन उनका कल श्रीलंका के खिलाफ बाहर रहने की पूरी संभावना है क्योंकि इससे उनके बायें पांव के अंगूठे की परेशानी बढ़ सकती है। अगले महीने के शुरू में ही टी20 विश्व चैंपियनशिप शुरू हो जाएगी और इसलिए टीम प्रबंधन रोहित को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा जो कि शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। धवन ने आज नेट्स पर अभ्यास किया हालांकि वह हमेशा की तरह सीधे बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। उन्होंने पहले कैच का अभ्यास किया, फिर ‘शैडो बैटिंग’ की और फिर आखिर में नेट्स पर बल्लेबाजी के लिए आए।  
Advertising