अश्विन ने कर डाला वो काम जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 12:45 PM (IST)

दुबई: भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत एक नया इतिहास रच दिया और वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 की जादुई रेटिंग हासिल करते हुए नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में सात विकेट और मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए। 

इससे पहले कपिल देव थे सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज
इससे पहले तक किसी भारतीय गेंदबाज ने 900 की रेटिंग हासिल नहीं की थी। पूर्व कप्तान कपिल देव 877 की रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज थे। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में कुल 27 विकेट हासिल किए और मैन आफ द सीरीज बने। 30 वर्षीय अश्विन को इस जबरदस्त प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला और वह तीसरे स्थान से उठकर पहले स्थान पर पहुंच गए। अश्विन को 41 अंकों का फायदा हुआ और उनकी रेटिंग 900 पहुंच गई। इसके साथ ही वह 900 की रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News