मुश्किल मेें फंसे युवराज और हरभजन, हो सकती है पूछताछ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: पर्ल ग्रुप कम्पनी के जाल में नामचीन क्रिकेटर सहित कई हस्तियां फंसी हैं। इन्हें ब्रांड एंबैसेडर बनाने के अलावा सस्ते दामों या फिर गिफ्ट में प्लाट दिए गए। इसके एवज में इन्होंने निवेशकों को लुभाने के साथ ही कम्पनी की ब्रांडिंग कर उसे फायदा पहुंचाया। इसे लेकर इनसे करोड़ों का लेन-देन हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सी.बी.आई. हरभजन सिंह, युवराज सिंह और ब्रेट ली सहित कई दिग्गज हस्तियों से भी पूछताछ कर सकती है। 
 
सी.बी.आई. के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ई.डी. ने रिपोर्ट के आधार पर ही जांच का दायरा बढ़ाया है। सूत्रों के मुताबिक पर्ल ग्रुप ने ब्रांड को चमकाने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए क्रिकेटरों का इस्तेमाल किया। इसके बाद निवेशकों का पैसा मौज-मस्ती और ग्रुप की ब्रांडिंग में खर्च किया।
 
यहां बता दें किपर्ल ग्रुप के सी.एम.डी. निर्मल सिंह भंगू व कम्पनी के 3 शीर्ष अधिकारी 19 जनवरी तक सी.बी.आई. रिमांड पर हैं। आरोप है कि इन्होंने 5 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को चूना लगाया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News