PCB को PSL के पहले सत्र से 26 करोड़ रूपए मुनाफा

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 12:53 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फरवरी में यू.ए.ई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सत्र से 26 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ है। पी.सी.बी ने इसमें से 20 करोड़ रूपए 5 टीमों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए देने का वादा किया है । 

 
 
 
पी.एस.एल अध्यक्ष नजम सेठी ने कल कहा कि पी.सी.बी पहले सत्र से खुश है क्योंकि पहले यह माना जा रहा था कि टूर्नामैंट से फायदा नहीं होगा। उन्होंने लाहौर में मीडिया से कहा कि हम कुल 26 लाख डालर का फायदा कमाने में कामयाब रहे जो हमारे लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि टीवी प्रसारण अधिकारों और टिकटों से करीब 60 लाख डालर की कमाई हुई।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News