भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर मेहरबान हुआ BCCI

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2016 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2015 संस्करण में चोट से नहीं खेलने के कारण हुए नुकसान के लिए 2.2 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा दिया है। घुटने की चोट से जूझ रहे शमी आईपीएल-8 में नहीं खेले थे। हालांकि दर्द के बावजूद वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुये विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। बीसीसीआई टीवी पर उपलब्ध बीसीसीआई की 25 लाख रुपए से ऊपर के भुगतान की जून-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को आईपीएल 2015 सत्र में चोट के कारण नहीं खेलने के लिये कुल दो करोड़ 23 लाख 12,500 रुपये की भरपाई की गई।  
 
शमी को किये गये भुगतान को चोट के कारण आईपीएल-2015 सत्र में नहीं खेलने के लिये हुए नुकसान के तौर पर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में जन्मे शमी ने टीम इंडिया को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने विश्वकप में पांच मैचों में कुल 17 विकेट झटके थे और वह टूर्नामेंट के पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। उन्होंने बाद में घुटने की सर्जरी करायी थी। भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब शमी को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गयी थी और वह एशिया कप ट्वंटी-20 चैंपियनशिप में भी नहीं खेले थे। वह वेस्टइंडीज जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम के सदस्य हैं जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News