भारत को मिला गेल और डिविलियर्स से भी खतरनाक बल्लेबाज

Saturday, Oct 15, 2016 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट में जब धुवां-धार बल्लेबाजी की बात होती है तो सबसे पहले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल और साउथ अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स का नाम दिमाग में आता है लेकिन आज हम आपको ऐसे भारत के एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बल्लेबाजी के सामने गेल और डिविलियर्स तूफानी पारी भी बौनी लगती है। 


मयंक ने 279 रनों की खेली तूफानी पारी
इस खिलाड़ी का नाम मयंक रावत है और इसने दिल्ली के एक स्कूल टूर्नामेंट में 77 गेंद में 34 छक्के जड़े और 279 रन ठोक डाले। मयंक ने तूफानी बल्लेबाजी में 34 छक्के और 14 चौके शामिल थे। मयंक रावत ने 26वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉटआउट 279 रन की आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत बाल भवन स्कूल द्वारिका ने 20 ओवर में एक विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय विद्या भवन की टीम 19.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। बाल भवन स्कूल ने यह मुकाबला 208 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
 

Advertising