सीरिज के फाइनल में धाेनी हाेंगे 199 पर नॉटआउट!

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 09:46 AM (IST)

धर्मशाला: विश्वकप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ बॉक्स आफिस आकंड़ों पर 100 करोड़ रुपए का जादुई नंबर पार कर चुकी है और अब धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में सभी मैचों में कप्तानी करने के साथ नॉटआउट 199 पर पहुंच जाएंगे।  

धोनी अब तक 194 बार भारत का नेतृत्व कर चुके हैं 
धोनी अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 2007 से 2016 तक अपनी कप्तानी में 194 बार भारत का नेतृत्व कर चुके हैं और जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होगी तो वह 199 पर पहुंच चुके होंगे। धोनी ने अपनी कप्तानी में 194 मैचों में 107 जीते हैं, 72 हारे हैं, चार टाई खेले हैं और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला है।   

धोनी के पास इस सीरीज में सफल कप्तान बनने का मौका
इस सीरीज में धोनी के पास एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरा सबसे सफल कप्तान बनने का पूरा मौका रहेगा। धोनी इस सीरीज में एक मैच जीतते ही आस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर को तीसरे स्थान पर छोड़ देंगे। बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच जीते हैं। धोनी धर्मशाला में रविवार को होने वाले पहले वनडे में ही यह कीर्तिमान बनाना चाहेंगे जो भारत का 900वां वनडे होगा।   

लेमिंग और रिकी पोंटिंग ही धोनी से आगे है
सर्वाधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने के मामले में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही धोनी से आगे है। फ्लेमिंग ने 218 मैचों और पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी संभाली है। अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 165 मैच जीते हैं।   

नौ हजारी बनने से सिर्फ 82 रन दूर हैं धोनी
धोनी अपने करियर में 278 मैचों में 818 रन बना चुके है और नौ हजारी बनने से सिर्फ 82 रन दूर है। भारत में अब तक सिर्फ चार बल्लेबाजों ने नौ हजार रनों का आंकड़ा छुआ है। धोनी से आगे मोहम्मद अजहरुद्दीन (378), राहुल द्रविड़ (10889), सौरभ गांगुली (11363) और सचिन तेंदुलकर (18426) है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News