नए विवाद में फंसे कैप्टन कूल धोनी

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2016 - 12:49 PM (IST)

रांची: टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अब एक नए विवाद में फंस गए है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के रेवेन्यू मिनिस्टर अमर कुमार बाउरी के जनता दरबार में लोगों ने शिकायत की है कि धोनी के हरमू इलाके में मौजूद पुश्तैनी घर में बने स्विमिंग पूल में हर दिन 15 हजार लीटर पानी इस्तेमाल हो रहा है। 

लोगों का कहना है कि उन्हें पीने को पानी नहीं मिल रहा और धोनी के स्विमिंग पूल में पानी भरा रहता है, जबकि वे बहुत कम वक्त के लिए रांची आते हैं। उनके घर में दस से ज्यादा लोग भी नहीं रहते। उनका कहना है कि धोनी के घर में मौजूद स्विमिंग पूल के लिए 15 हजार लीटर पानी का इंतजाम हो सकता है, लेकिन पांच हजार आबादी वाले यमुनानगर की परवाह किसी को नहीं है।

वहीं, धोनी के करीबियों का कहना है कि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है। उनका तर्क है कि स्विमिंग पूल में हर समय पानी नहीं भरा रहता, बल्कि जब कभी धोनी आते हैं, तब स्विमिंग पूल में पानी होता है। इसके लिए किसी का हक या हिस्सा मारकर पानी नहीं लिया जाता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News