पाकिस्तानी क्रिकेट लेजेंड हनीफ़ मोहम्मद की हालत नाज़ुक, अभी वेंटिलेटर पर(Pics)
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2016 - 03:31 PM (IST)

कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेजेंड प्लेयर हनीफ मोहम्मद की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। 82 वर्षीय हनीफ को कराची शहर के आगा खान अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके बेटे और टेस्ट प्लेयर शोएब मोहम्मद का कहना है कि रविवार से ही उनके पिता की हालत बिगड़ी है।
हनीफ मोहम्मद को कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ़ हाेने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हनीफ को तीन साल पहले ही पता लगा कि उन्हें फेफड़ों में कैंसर है। 2013 में लंदन में उनकी केमोथेरेपी और सर्जरी भी हो चुकी है। लेकिन गुज़रते वक्त के साथ कैंसर बढ़ता ही गया।
बता दें कि हनीफ लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर हैं। वह 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे। पाकिस्तान के लिए कुल 55 टेस्ट मैच खेलने वाले हनीफ़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी।