केरल विधानसभा चुनाव लड़ेगा भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Saturday, Mar 26, 2016 - 02:17 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने क्रिकेटर शांत कुमारन श्रीसंत को आगामी केरल विधानसभा चुनाव में तिरूवंतपुरम सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की आज यहां हुई बैठक के बाद 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। पार्टी ने इससे पहले 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस तरह पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने साथ ही तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंत मैदान में और मैदान के बाहर विवादों के कारण चर्चित रहे और उन पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का भी आरोप लगा था। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था।  
 
भाजपा केरल में भारत धर्म जन सेना और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी सी थॉमस की पार्टी केरला कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भारत धर्म जन सेना ने भी आज 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये जबकि बाकी आठ सीटों पर अगले एक सप्ताह में फैसला होने की उम्मीद है। राज्य में विधानसभा की 140 सीटें है और वहां 16 मई को मतदान होना है। भाजपा अभी तक राज्य में विधानसभा और लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत पाई है। पिछले साल नवम्बर में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था और इस बार उसे विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोलने की उम्मीद है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्रीसंत भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। 
Advertising