भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में रचा नया इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 10:32 PM (IST)

सिडनी: भारतीय मूल के 16 साल के बल्लेबाज जेसन सांघा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वे न्यू साउथ वेल्स के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टीम के साथ 2016-2017 सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। 
 
सांघा को पिछले ग्रीष्मकालीन सत्र में न्यू साउथ वेल्स की अंडर-15 टीम में चुना गया था। उन्हें अंडर-17 और अंडर-19 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आमंत्रित किया था। इसके बाद उन्हें अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में चुना गया था. जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रनों का पारी खेली थी।
 
एक क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गुरुवार को क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू जोन्स के हवाले से लिखा, "न्यू साउथ वेल्स को लंबे समय से नए और युवा खिलाडिय़ों को अपनी टीम में शामिल करने की परंपरा रही है। हम सांघा, नायर, लिएम हैटचर और क्रिस ग्रीन को टीम में शामिल कर काफी खुश हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News