फिक्सिंग को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की राय है कि मैच फिक्सिंग को हटाने के लिए आप कितना ही भरसक प्रयत्न करो लेकिन यह हमेशा ही व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करेगी कि वह कौन सा विकल्प चुनता है।   

 
 
यह पूछने पर कि क्या क्रिकेट अधिकारियों ने मैच फिक्सिंग को दूर करने के लिए काफी प्रयास किया गया है तो कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि अधिकारी उतना तो कर रहे हैं कि वे खेल को साफ सुथरा रख सकें। आप निश्चित रूप से किसी के कमरे में जाकर यह नहीं कह सकते कि आप किसी से इस तरह से बात मत कीजिए। उन्होंने कहा कि वे नियम बना सकते हैं और आप इतना ही कर सकते हैं। 
 
 
 
अंतत: यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किस तरह के फैसले करना चाहता है। अगर कोई कुछ गलत करने का विकल्प चुनता है तो यह मायने नहीं रखता कि आप कितना नियंत्रण करते हो। कोहली ने कहा कि वह खुद को ‘भाग्यशाली’ समझते हैं कि उन्होंने एेसी किसी चीज का सामना नहीं किया है और वह अपनी पूरी जिंदगी में इसी तरह ही रहना चाहेंगे।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News