IPL9:दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को हराया

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 12:48 AM (IST)

राजकोट : अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद रिषभ पंत के 40 गेंद में 69 रन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। दिनेश कार्तिक (53) के अर्धशतक की मदद से गुजरात लायंस ने खराब शुरूआत से उबरते हुए सात विकेट पर 149 रन बनाये। जवाब में दिल्ली के लिये सलामी बल्लेबाज किंटोन डिकाक और रिषभ पंत ने पहले विकेट की साझेदारी में 115 रन बनाये जिसकी मदद से दिल्ली ने 17.2 आेवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पंत ने 40 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों के साथ 69 रन बनाये। 
 
वहीं डिकाक ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 45 गेंद में 46 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। संजू सैमसन 19 और जेपी डुमिनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात का केाई गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। इस जीत के बाद दिल्ली सात मैचों में दस अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि गुजरात नौ मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष पर है।   पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई लायंस की शुरूआत खराब रही और चौथे आेवर में उसके तीन विकेट सिर्फ 24 रन पर गिर गए थे । इसके बाद कार्तिक ने 43 गेंद में 53 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल थे। कप्तान सुरेश रैना (24) ने कार्तिक के साथ 51 रन की साझेदारी की जबकि रविंद्र जडेजा ने आखिर में 36 रन की नाबाद पारी खेली।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News