T-20 मैच: IPL के महंगे बिकने वाले पवन नेगी को मिलेगा मौका!

Tuesday, Feb 09, 2016 - 07:37 PM (IST)

पुणे: T-20 वल्र्ड कप और एशिया कप से पहले भारत और श्रीलंका के बीच पहला T-20 सीरीज का पहला मैच अब से कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाला है। यह सीरीज इंडिया टीम के T-20 रैंकिंग में नंबर-वन बने रहने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
 
यदि इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर देती है, तो वह नंबर वन पर बनी रहेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज गंवाने के बाद T-20 सीरीज में अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। 
 
धोनी देंगे पवन नेगी को मौका
IPL 2016 की बोली में महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी पवन नेगी पर रहेंगी सब की नजरें। T-20 वल्र्ड कप टीम में भी शामिल किए गए नेगी पर कप्तान धोनी भरोसा जताते हैं कि नहीं यह देखने वाली बात होगी। 
 
 
गौरतलब है कि नेगी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं। 23 साल के पवन नेगी बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते हैं। नेगी को IPL में 30 लाख रुपए की बेस प्राइस मिली थी, लेकिन उन्‍हें डेल्‍ही डेयरडेविल्‍स ने उन्‍हें 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा। 
 
Advertising