जब कोहली के एक फैसले से चौंक गए थे अश्विन

Monday, Jul 25, 2016 - 03:32 PM (IST)

 एंटीगा: भारत की पहली पारी में शानदार शतक जडऩे वाले और फिर सात विकेट लेने वाले स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना उनके लिए चौंकाने वाला था। अश्विन ने एंटीगा में खेले गये पहले टेस्ट में पहली बार अपने टेस्ट कॅरियर में नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ शतक लगाया बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका भी निभाई। यह उनके कॅरियर का तीसरा शतक था और विदेशी जमीन पर पहला शतक था।  

29 वर्षीय अश्विन ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिये भेजना मेरे लिए सचमुच चौंकाने वाला था। कप्तान विराट कोहली ने मुझसे सुबह ही कहा था कि मुझे नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ेगा। मुझे बहुत अच्छा लगा, जो उन्होंने कहा। उन्होंने (विराट) कहा कि हमें तुम पर भरोसा है और हम चाहते हैं कि तुम नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरो। फिर देखते हैं कि क्या होता है। 

Advertising