BCCI की अपील, भारत पाक को एक ग्रुप में न रखें

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 09:16 PM (IST)

मुंबई : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि दोनों देशों को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक ग्रुप में न रखा जाए। पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज कराने के लिए प्रयासरत रहा है लेकिन ताजा घटनाक्रमों के बाद दोनों देशों के बीच बेहद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। 

कुछ दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार के क्रिकेट संबंधों की बात को खारिज किया था और अब बोर्ड ने इस दिशा में कदम उठाते हुए आईसीसी से भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को उसके साथ एक ग्रुप में न रखने की अपील की है। बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा,सरकार ने पाकिस्तान को अलग थलग करने की रणनीति अपनाई है और आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमने आईसीसी से अपील की है कि वह दोनों देशों को एक ग्रुप में न रखे। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News