रांची में श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 11:05 PM (IST)

श्रीलंका के मध्यम तेज गेंदबाज तिसारा परेरा भारत के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे T-20 मैच में हैट्रिक लेकर अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए।  झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के तीन T-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज परेरा ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट कर हैट्रिक हासिल की। 
 
वर्ष 2007-08 में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहली बार T-20 मैच में हैट्रिक लेने का श्रेय अर्जित किया था। ली ने बंंग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन, एम. मुर्तजा और आलोक कपाली का विकेट लेकर हैट्रिक ली थी। इसके बाद 2009 में न्यूजीलैंड के जेकब ओरम ने कोलंबो में श्रीलंका के एडी मैथ्यूज, सीएम बडारा और के.कुलशेखरा का विकेट लेकर हैट्रिक लेने का श्रेय प्राप्त किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2010-11 में यूनुस खान, मो. हफीज और उमर अकमल का विकेट लेकर हैट्रिक हासिल की थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News