500वां टेस्ट जीतने पर भावुक हुए विराट काेहली, उरी हमले के शहीदाें काे किया याद!(Pics)

Monday, Sep 26, 2016 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 500वें टेस्ट में अपनी एेतिहासिक जीत के बाद प्रैंस कांफ्रेंस काे संबाधित किया। इस दाैरान पूछे गए सवालाें के दाैरान उन्हाेंने जम्मू कश्मीर के उरी में हुए अातंकी हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। काेहली ने कहा कि एक भारतीय हाेने के नाते मुझे बुरा लगता है। मैं समझ सकता हूं कि जवानाें के परिवाराें के दिमाग में क्या चल रहा हाेगा। उन्हाेंने शहीदाें के परिवार से सहानुभूति जताई।

अश्विन की बरदस्त बालिंग
बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत दर्ज करके अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। न्यूजीलैंड की टीम 434 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज लंच के कुछ देर बाद 236 रन पर ढेर हो गई। अश्विन ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए 132 रन देकर 6 विकेट लिए और इस तरह से मैच में दस विकेट लेने में कामयाब रहे। मोहम्मद शमी आज दो सफलताएं हासिल करके अश्विन का अच्छा साथ दिया। 

Advertising